टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर लगातार जीत की हैट्रिक की है. पांच मैच के जिम्बावे सीरीज में इंडिया ने तीन वनडे जीत लिए हैं और अब टीम की नजर दो और मैच जीतने की ओर है. अगले दो मैच में चेतेश्वर, माहित और रसूल को भी मौका मिल सकता है.